Advertisement

यशराज की कास्टिंग डायरेक्टर पर पायल रहतोगी का आरोप, एक मीटिंग के लिए 5000 रुपये

पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पायल बता रही हैं कि यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने उनसे 5000 रुपये मांगे थे वो भी सिर्फ एक मुलाकात के.

पायल रोहतगी पायल रोहतगी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

अपने विवाविद बयानों से हमेशा सुर्खियां बटोरने वालीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने एक बार फिर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. एक्ट्रेस ने यशराज फिल्म्स पर बड़ा आरोप लगा दिया है. पायल ने सीधे तौर पर यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को लेकर खुलासा किया है. पायल ने एक वीडियो के जरिए कई बातें बताई हैं.

पायल रोहतगी का यशराज फिल्म्स पर आरोप

Advertisement

पायल ने सोशल मीडिाय पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पायल बता रही हैं कि यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने उन से 5000 रुपये मांगे थे वो भी सिर्फ एक मुलाकात के. वीडियो में पायल कहती हैं- मैं आपको बताना चाहती हूं कि यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने मुझसे 5000 रुपये मांगे थे एक मुलाकात के. मैं छोटी फिल्मों से बड़ी फिल्मों की तरफ जाना चाहती थी, इसलिए उनसे मिलने की तैयारी थी. लेकिन शानू ने मुझसे मिलने से इनकार कर दिया था. बार-बार पीछे पड़ने पर उन्होंने मुझसे 5000 रुपये की मांग की थी.

रिद्धिमा कपूर के पति भरत ने किया प्लाज्मा डोनेट, नीतू बोलीं-तुम पर गर्व है

नेपोटिज्म को लेकर तापसी पन्नू पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं-शर्म आनी चाहिए

पायल वीडियो में इस बात का जिक्र करते हुए चिंता जाहिर कर रही हैं कि इंडस्ट्री में आ रहे नए टैलेंट के साथ तो और ज्यादा बुरा होता होगा. इस वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखती हैं- राम-राम जी. मैं आपको बताना चाहती हूं कि कैसे यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने मुझे से 5000 रुपये मांगे थे मिलने के लिए. मुलाकात में मैं अपना पोर्टफोलियो उनके साथ शेयर करना चाहती थी. सोचिए नए लोगों के साथ तो ये क्या करते होंगे. पायल ने हैशटैग बॉलीवुड माफिया का भी इस्तेमाल किया है.

विवादों में घिरा यशराज फिल्म्स

Advertisement

बता दें कि सुशांत मामले में पुलिस ने यशराज फिल्म्स के सदस्यों से भी पूछताछ की है. सुशांत और यशराज फिल्म्स के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट को भी समझने की कोशिश की गई है. वहीं दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने भी यशराज फिल्मस पर कई तरह के आरोप लगाए थे. उन्होंने उस कंपनी पर कई लोगों का करियर खत्म करने की बात तक कही थी. ऐसे में पायल रोहतगी का ये बयान नया विवाद खड़ा कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement