Advertisement

डिलीवरी बॉय का पुराना वीडियो: पायल ने ट्वीट में जोमैटो को बताया सेकुलर आउटलेट

एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने एक ट्वीट किया है. पायल ने जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय का पुराना वीडियो शेयर किया है. वीडियो में डिलीवरी बॉय ऑर्डर से खाना खाते नजर आ रहा है.

पायल रोहतगी पायल रोहतगी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

फूड डिलीवरी सर्विस कंपनी जोमैटो इस वक्त सुर्खियों में हैं. दरअसल, जोमैटो के एक ग्राहक ने डिलीवरी बॉय से महज इसलिए खाना नहीं लिया क्योंकि वह मुसलमान था. जोमैटो ने ग्राहक के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और ट्वीट में कहा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है.

जोमैटो के इस जवाब पर कई लोगों ने इस वेबसाइट की प्रशंसा की. ऋचा चड्ढा और पी. चिदंबरम जैसी हस्तियों ने भी जोमैटो के कदम की तारीफ की थी. हालांकि जोमैटो के ट्वीट के बाद कई लोग नाराज भी हैं और सोशल मीडिया पर जोमैटो को अनइंस्टाल करने की मुहिम चला रहे हैं.

Advertisement

अब इस मामले में एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने एक ट्वीट किया है. पायल ने जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय का पुराना वीडियो शेयर किया है. वीडियो में डिलीवरी बॉय ऑर्डर से खाना खाते नजर आ रहा है.

इस वीडियो के साथ पायल ने लिखा, "सेक्युलर हिंदू धोबी के कु... ना घर का ना घाट का. ग्राहक जूठा खाना खाने को तैयार है क्योंकि ये खाना एक सेक्युलर आउटलेट से है."

गौरतलब है कि जोमैटो से अमित शुक्ला नाम के एक कस्टमर ने खाना मंगवाया था. खाना डिलीवरी के पते पर पहुंचने के बाद उसे अमित ने वापस कर दिया और ट्वीट में लिखा, "जोमेटो हमें उन व्यक्तियों से खाना लेने के लिए कहता है जिनसे हम नहीं लेना चाहते. इसके अलावा वह हमारे पैसे भी वापस नहीं करता है. इसलिए मैं इस एप को अपने फोन से रिमूव कर रहा हूं और इस मुद्दे पर अपने वकील से भी बातचीत करूंगा."

जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने ट्व‍िटर पर जवाब देते हुए लिखा था- हम भारत के विचारों और हमारे ग्राहकों-पार्टनरों की विविधता पर गर्व करते हैं. हमारे इन मूल्यों की वजह से अगर बिजनेस को किसी तरह का नुकसान होता है तो हमें इसके लिए दुख नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement