Advertisement

दीपिका पादुकोण के JNU जाने पर भड़कीं पायल रोहतगी, एक्ट्रेस को बताया इडियट

एक ओर जहां कई बी-टाउन सेलेब्स ने दीपिका पादुकोण को साहसी बताया है. वहीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने दीपिका पर निशाना साधते हुए उन्हें इडियट कहा है.

दीपिका पादुकोण-पायल रोहतगी दीपिका पादुकोण-पायल रोहतगी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जबसे JNU स्टूडेंट्स के सपोर्ट में आई हैं, सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर बहस छिड़ी हुई है. मंगलवार को दीपिका 10 मिनट के लिए जेएनयू छात्रों को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं. एक ओर जहां कई बी-टाउन सेलेब्स ने दीपिका के इस कदम को साहसी बताया है. वहीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने दीपिका पर निशाना साधते हुए उन्हें इडियट बताया है.

Advertisement

पायल रोहतगी ने दीपिका के लिए क्या कहा?

पायल ने ट्वीट कर लिखा- जहां दीपिका के पिता ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीते. दूसरी तरफ दीपिका भारत को तोड़ने वाली फोर्स के साथ खड़ी हैं. आखिरकार दीपिका ने ये साबित कर दिया कि वे आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड हैं.#boycottchhapaak #DeepikaAtJNU

इससे पहले किए गए ट्वीट में पायल ने लिखा- मेघना गुलजार ने दीपिका का ब्रेनवॉश किया कि वे कुछ JNUSU प्रेसिडेंट से मिले, जिन्होंने कैंपस में गुंडों को अंदर जाने दिया. ताकि ABVP छात्रों की आवाज को दबाई जा सके जो 4 नई सेमिनार के लिए रजिस्टर कर रहे थे. लेफ्टिस्ट गुस्से में थे क्योंकि उनका मिडनाइट पीने का प्रोग्राम रुक गया था. दीपिका मुझे इडियट लग रही है.  #BoycottChhapaak

दीपिका पादुकोण के JNU छात्रों का सपोर्ट करने के बाद से उनकी फिल्म छपाक को बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है. वहीं कई यूजर्स ने दीपिका के JNU जाने को पब्लिसिटी स्टंट बताया है. इन सबके बीच दीपिका के सपोर्ट में अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, विशाल डडलानी, ऋचा चड्ढा, अनुभव सिन्हा और सिमी ग्रेवाल जैसे सितारे आए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement