Advertisement

पेमेंट बैंक के लिए Paytm को मिली आरबीआई से मंजूरी

आरबीआई ने ई-वॉलेट पेटीएम को पेमेंट बैंक बनाने की औपचारिक मंजूरी दे दी है. पेटीएम ने पिछले साल ही पेमेंट बैंक शुरू करने का एेलान किया था.

आरबीआई ने पेटीएम को पेमेंट बैंक बनने की मंजूरी दी आरबीआई ने पेटीएम को पेमेंट बैंक बनने की मंजूरी दी
दीपिका शर्मा
  • नोएडा ,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक खुलने का रास्ता साफ हो गया है. देश की पहली ब्रांच फरवरी में नोएडा में खुलने जा रही है. पेटीएम संस्थापक व सीइओ विजय शेखर शर्मा ने स्पष्ट किया है कि यह पेमेंट बैंक पूरी तरह से भारतीय बैंक के रूप में कार्य करेगा.

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि पेटीएम को पेमेंट बैंक बनने की मंजूरी मिल गई है. पेटीएम पेमेंट बैंक में विजय शेखर शर्मा का 51 फीसदी हिस्सा होगा. पेटीएम ने कहा है कि कंपनी का मकसद हर भारतीय को बैंक की सहूलियत देना और टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के दम पर बैंकिंग की दुनिया में अपनी पैठ बनाना है.

Advertisement

इसमें जमा राशि पर ग्राहकों को ब्याज उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही ग्राहकों को उसी प्रकार से क्रेडिट, डेबिट कार्ड, चेक बुक, डिमांड ड्रॉफ्ट उपलब्ध कराया जाएगा, जैसा अन्य बैंकों की ओर से कराया जा रहा है.

पेमेंट बैंक के माध्यम से लोगों को लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. नोएडा में पहली शाखा खुलने के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों की ओर रुख करेगा. इसके बाद पेटीएम पेमेंट बैंक को नार्थ-ईस्ट की ओर लेकर जाएंगे.

विजय शेखर शर्मा ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, 'आज रिजर्व बैंक ने औपचारिक रूप से पेटीएम भुगतान बैंक शुरू करने की मंजूरी दे दी. हम इसे आपने सामने लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.’ उन्होंने यह भी कहा कि पेटीएम भुगतान बैंक में हमारा लक्ष्य बैंकिंग उद्योग में नया कारोबारी मॉडल बनाना, बैंकिंग सुविधा से वंचित या कम बैंकिंग सुविधाओं वाले भारतीय को वित्तीय सेवाओं के दायरे में लाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement