Advertisement

पाक पेसर उमर गुल चाहते हैं भारत जैसा घरेलू क्रिकेट ढांचा

अनुभवी पाक तेज गेंदबाज उमर गुल का मानना है कि पाकिस्तान को सभी प्रारूपों में शीर्ष रैंकिंग की टीम बनाने और राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाने वाले खिलाड़ियों की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिये भारत की राह पर चलकर अपने घरेलू ढांचे में आमूलचूल बदलाव करने की जरूरत है.

उमर गुल (फाइल फोटो) उमर गुल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कराची,
  • 09 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

अनुभवी पाक तेज गेंदबाज उमर गुल का मानना है कि पाकिस्तान को सभी प्रारूपों में शीर्ष रैंकिंग की टीम बनाने और राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाने वाले खिलाड़ियों की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिये भारत की राह पर चलकर अपने घरेलू ढांचे में आमूलचूल बदलाव करने की जरूरत है.

भारत जैसी व्यवस्था होनी चाहिए
31 साल के गुल का मानना है कि भारतीय क्रिकेट में सुधार उसकी स्थिर घरेलू प्रणाली और इंडियन प्रीमियर लीग के कारण आया है. अब तक 47 टेस्ट मैचों में 163 विकेट और 126 वनडे में 173 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी भारत का अनुसरण करना चाहिए.

Advertisement

पाकिस्तानी पिचें काफी अलग हैं
उन्होंने कहा, 'भारत ने इसलिए शीर्ष स्तर के बल्लेबाज पैदा किये क्योंकि उसने घरेलू मैचों के लिये एक जैसी पिचें तैयार की जो बल्लेबाजों के अनुकूल थी और इससे उनके बल्लेबाजों का आत्मविश्वास बढ़ा. पाकिस्तान में पिचें बहुत भिन्न हैं और इससे युवा खिलाडि़यों की प्रगति प्रभावित होती है.' गुल ने इसके साथ ही कहा कि पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में अन्य परेशानियां भी है और अन्य देशों की तरह उसका विकसित कार्यक्रम नहीं है. इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में गेंदों का ब्रांड भी लगातार बदल दिया जाता है.

इंडियन प्लेयर्स कर रहे हैं ज्यादा कमाई
उन्होंने कहा, 'भारतीय घरेलू खिलाड़ी हमारे खिलाडि़यों की तुलना में अधिक कमाई कर रहे हैं क्योंकि उनके यहां इंडियन प्रीमियर लीग है. यही वजह है कि कोई भी भारतीय किसी अन्य लीग में नहीं खेलता है क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ती है.' गुल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान में खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में पर्याप्त कमाई नहीं करते और उन्हें मजबूर होकर हर साल इंग्लैंड में कम धनराशि के अनुबंध स्वीकार करने के लिये मजबूर होना पड़ता है.

Advertisement

कमाई के मौके कम
उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे खिलाडि़यों को जानता हूं जो अपना परिवार चलाने के लिये इंग्लैंड में अन्य कार्य भी करते हैं. यदि वे पीसीबी सुपर लीग से पर्याप्त कमाई कर लेते तो उन्हें कमाई के लिये अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ती और वे उसी तरह से अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं.' गुल ने कहा कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट को काफी आगे ले गया. उन्होंने कहा, 'आईपीएल ने भारतीय घरेलू क्रिकेटरों की कमाई ही नहीं बढ़ा दी बल्कि इससे उन्हें चोटी के खिलाडि़यों के साथ खेलने और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोचों से सीखने का मौका मिलता है,इससे वे अपने क्रिकेट कौशल में तेजी से सुधार करते हैं.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement