Advertisement

पीसीबी ने जिंबाब्वे वनडे सीरीज के लिए आईपीएल जैसे ग्लैमर का वादा किया

पाकिस्तान में लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है और ऐसे में पीसीबी ने इसे खास बनाने के सारे इंतजाम कर लिए हैं.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • कराची,
  • 14 मई 2015,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

पाकिस्तान में लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है और ऐसे में पीसीबी ने इसे खास बनाने के सारे इंतजाम कर लिए हैं. जिंबाब्वे पाकिस्तान में वनडे सीरीज खेलेगा और पीसीबी ने मार्केटिंग टीम को कहा है कि इस सीरीज को इंडियन प्रीमियर लीग जैस ग्लैमरस बनाया जाए.

इस सीरीज के अधिकार के लिए मनमाफिक रकम हासिल करने में जूझने वाले पीसीबी ने इस सीरीज के दौरान आईपीएल जैसे तड़क भड़क और ग्लैमर का वादा किया है. पीसीबी ने तीन वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज से पहले और इसके दौरान प्रचार और हाईप बनाने के इरादे से मार्केटिंग टीम के लिए दो करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, 'लाहौर में मैचों में दौरान म्यूजिकल कंसर्ट के आयोजन, दर्शकों को अन्य मनोरंजन मुहैया कराने और सीरीज की हाईप बनाने के लिए दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.' उन्होंने कहा, 'मार्केटिंग टीम सीरीज को लेकर काफी उत्सुक है क्योंकि 2009 के बाद पहली बार कोई टेस्ट टीम पाकिस्तान आ रही है.'

अधिकारी ने कहा कि मार्केटिंग से जुड़े लोग मैच से पहले और मैच के दौरान परफॉर्म करने के लिए प्रमुख गायकों को आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं जबकि ईनामी योजना पर भी विचार किया जा रहा है.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement