Advertisement

नए अनुबंध में सीनियर खिलाड़ियों को प्राथमिकता देगा पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2015 के लिए केंद्रीय अनुबंध में सीनियर खिलाड़ियों को वरीयता देने का फैसला किया है. इसके तहत तीनों प्रारूपों के कप्तानों को शीर्ष वर्ग में रखा जायेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • कराची,
  • 13 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2015 के लिए केंद्रीय अनुबंध में सीनियर खिलाड़ियों को वरीयता देने का फैसला किया है. इसके तहत तीनों प्रारूपों के कप्तानों को शीर्ष वर्ग में रखा जायेगा. सूत्रों के मुताबिक, कुल 31 खिलाडि़यों को केंद्रीय अनुबंध दिये गए हैं, और बोर्ड ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और मौजूदा कप्तानों से सलाह लेने के बाद सीनियर खिलाडि़यों को शीर्ष ग्रुप में रखने का फैसला किया है.

Advertisement

इसके अनुसार टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक , वनडे कप्तान अजहर अली , टी20 कप्तान शाहिद अफरीदी , और सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान के साथ ही हरफनमौला मोहम्मद हफीज ए श्रेणी में होंगे. ऑफ स्पिनर सईद अजमल को वह हाल फिलहाल में पाकिस्तान के लिये नहीं खेलने के कारण ए श्रेणी से निकाल दिया गया है. दूसरी तरफ बी श्रेणी में अहमद शहजाद, जुनैद खान और असद शफीक जैसे खिलाड़ी होंगे. ग्रुप सी और डी में 21 खिलाडि़यों को रखा गया है.

इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement