Advertisement

पीसीबी ने चिट्ठी लिख बीसीसीआई से प्रस्तावित सीरीज खेलने की गुजारिश की

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चिट्ठी लिखकर इसी वर्ष दिसंबर में प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज के बारे में पूछताछ की है.

पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान (फाइल फोटो) पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ,
  • 02 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चिट्ठी लिखकर इसी वर्ष दिसंबर में प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज के बारे में पूछताछ की है.

दिसंबर में होनी है सीरीज
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच हुए समझौते के अनुसार पाकिस्तान इसी वर्ष संयुक्त अरब अमीरात में क्रिकेट सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने वाला है. हालांकि दोनों देशों के बीच सीमा पर चल रहे तनाव और राजनैतिक टकराव के कारण इस दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

Advertisement

अनुराग ठाकुर कर रहे हैं विरोध
बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने कुछ ही दिन पहले इस प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज का विरोध किया था. अनुराग ने ट्वीट कर कहा था कि पाकिस्तान जब तक भारत से भागे माफिया दाऊद इब्राहिम को पनाह देता रहेगा और कश्मीर में अलगाववादियों को भड़काता रहेगा क्रिकेट संबंध बहाल नहीं हो सकते. हालांकि पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि खेलों को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए और बीसीसीआई से दिसंबर में प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज कायम रखने की अपील की है.

शहरयार खान ने की अपील
समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने चिट्ठी में शहरयार के बयान का उल्लेख करते हुए लिखा है, 'राजनीति में ऊपर-नीचे होता रहता है और क्रिकेट को इससे अलग रखा जाना चाहिए. क्रिकेट दो देशों के बीच शांति बहाली में एक अहम हथियार है. बीसीसीआई सचिव अनुराग को दिसंबर में इस सीरीज को संभव बनाने पर काम करना चाहिए.' हालांकि इससे पहले शहरयार खान भी इस सीरीज के होने में संदेह व्यक्त कर चुके हैं. अब इस सीरीज का भविष्य भारत के गृह मंत्रालय पर निर्भर करता है. इस बीच खबर ये भी है कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डो के बीच सीरीज के टेलीविजन प्रसारण अधिकारों को लेकर भी मतभेद है. पीसीबी जहां टेन स्पोर्ट्स को प्रसारण अधिकार देना चाहता है, वहीं बीसीसीआई इसका विरोध कर रहा है.

Advertisement

-इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement