Advertisement

पुलवामा में PDP नेता की आतंकी हमले में मौत, दो हफ्ते में ऐसा तीसरा हमला

आतंकवादी गोलीबारी में घायल हुए पीडीपी के नेता अब्दुल गनी की अस्पताल में मौत हो गई है. वह श्रीनगर पीडीपी नेताओं से मिलने जा रहे थे, जिस दौरान उनके वाहन पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी. सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के रोहमू गांव में आतंकियों ने गोलीबारी कर अब्दुल गनी पर हमला किया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें कि पिछले दो हफ्तों में दक्षिण कश्मीर में किसी पीडीपी नेता पर यह तीसरा हमला है.

पीडीपी नेता पर हमला पीडीपी नेता पर हमला
अशरफ वानी
  • पुलवामा,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

आतंकवादी गोलीबारी में घायल हुए पीडीपी के नेता अब्दुल गनी की अस्पताल में मौत हो गई है. वह श्रीनगर पीडीपी नेताओं से मिलने जा रहे थे, जिस दौरान उनके वाहन पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी. सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के रोहमू गांव में आतंकियों ने गोलीबारी कर अब्दुल गनी पर हमला किया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें कि पिछले दो हफ्तों में दक्षिण कश्मीर में किसी पीडीपी नेता पर यह तीसरा हमला है.

Advertisement

पहले भी हो चुके हैं हमले
आपको बता दें कि हाल ही में आतंकियों ने राजपोरा इलाके के कस्बायर इलाके में फायरिंग की थी. हमले में 45 साल के पीडीपी वर्कर बशीर अहमद डार और उनके चचेरे भाई अल्ताफ अहमद डार को गोलियां लगी थी. दोनों लोगों को गंभीर हालत में पुलवामा अस्पताल ले जाया गया. बशीर को डॉक्टरों ने फौरन मृत घोषित कर दिया था. .

घाटी में तनाव
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से घाटी में लगातार तनाव के हालात हैं. हाल ही में हुए श्रीनगर उप-चुनाव में वोटिंग के दौरान 8 लोग मारे गए थे. हिंसा के चलते सिर्फ 7.14 फीसदी लोग वोट डाल पाए थे. अनंतनाग लोकसभा सीट पर उप-चुनाव को टालना पड़ा था.

वायरल वीडियो से बिगड़ रहे हालात
इस बीच सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल हो रहे हिंसा के वीडियो आग में घी का काम किया. सुरक्षा बलों के काफिले में एक युवक को गाड़ी में बांधकर घुमाने के वीडियो से लोगों में गुस्सा है. इससे पहले एक सीआरपीएफ जवान की पिटाई के वीडियो से खासा बवाल हुआ था. एक और ताजा वीडियो में सैनिकों को एक नौजवान की पिटाई करते दिखाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement