Advertisement

सरकार गिरते ही पीडीपी में पड़ी फूट, उमर अब्दुल्ला से मिलने पहुंचे महबूबा के चार विधायक!

उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करने वाले चार विधायकों में अब्दुल हक खान, हसीब द्राबू, माजिद पाडर और चौधरी कमर हैं. हालांकि उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को ही राज्याल से मुलाकात के बाद अपने इरादे जाहिर कर दिए थे.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
राहुल विश्वकर्मा/अश्विनी कुमार
  • श्रीनगर,
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

जम्मू-कश्मीर में सरकार गिरने के बाद महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी में ही फूट पड़ गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के चार विधायकों ने आज राज्य की तीसरी बड़ी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की है. बताया जा रहा कि ये चारों विधायक महबूबा मुफ्ती से नाराज हैं. हालांकि उमर अब्दुल्ला ने विधायकों से मिलने की बात को खारिज कर दिया है.

Advertisement

उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करने वाले चार विधायकों में अब्दुल हक खान, हसीब द्राबू, माजिद पाडर और चौधरी कमर हैं. हालांकि उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को ही राज्याल से मुलाकात के बाद अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. उन्होंने साफ लहजे में कह दिया था कि न तो वे राज्य में सरकार बनाने की कोशिश करेंगे और न ही उनसे किसी पार्टी ने इस बारे में संपर्क किया है.

उमर के इस बयान के बाद से ही साफ हो गया था कि राज्य में राज्यपाल शासन लागू होगा. राज्य में चौथी बड़ी पार्टी कांग्रेस ने भी जोड़-तोड़ की सरकार बनाने की बजाए राज्य में फिर से चुनाव कराने की पैरोकारी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement