Advertisement

दिल्ली: ट्रैक पर आया मोर, आधे घंटे तक रुकी रही मेट्रो

सुबह लगभग 9:45 पर मेट्रो जैसे ही मॉडल टाउन स्टेशन पर पहुंची तभी ड्राइवर ने देखा की एक मोर ट्रैक पर घायल पड़ा हुआ है. मोर की सुरक्षा को देखते हुए मेट्रो को रोका गया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोनिका गुप्ता/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर शुक्रवार सुबह मॉडल टाउन स्टेशन पर मेट्रो सेवा बाधित हो गई. एक मोर की वजह से मेट्रो 33 मिनट तक ट्रैक पर रुकी रही.

दरअसल, सुबह लगभग 9:45 पर मेट्रो जैसे ही मॉडल टाउन स्टेशन पर पहुंची तभी ड्राइवर ने देखा की एक मोर ट्रैक पर घायल पड़ा हुआ है. मोर की सुरक्षा को देखते हुए मेट्रो को रोका गया. स्टेशन पर मौजूद सफाई कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद मोर को ट्रैक पर से पकड़ा और हटाया.

Advertisement

बता दें कि मोर घायल था. लिहाजा वाइल्ड लाइफ वालों को मोर को सौंपा गया. जिसे बाद में अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. अधिकारियों के मुताबिक, 10:18 मिनट पर ट्रेन सेवा वापस बहाल हुई.

30 जून से मेट्रो सेवा ठप

30 जून से दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालो को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली मेट्रो के 9 हजार नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. कर्मचारियों ने वेतन समेत 10 मांगे रखी हैं. मांगों के पूरा ना होने तक कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है.

बता दें कि कर्मचारियों ने पिछले साल हुए समझौते को लेकर मैनेजमेंट पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. साथ ही कर्मचारियों के साथ वेतन में भेदभाव और शोषण की बात कही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement