Advertisement

आ रहा है नया शो, 9 साल के बच्चे से होगी 18 साल की लड़की की शादी

सोनी टीवी पर जल्द नया शो 'पहरेदार पिया की' आने वाला है. सीरियल की कहानी काफी अलग है. इसमें 9 साल के एक बच्चे से 18 साल की लड़की की शादी होती है.

पहरेदार पिया की पहरेदार पिया की
स्वाति रस्तोगी
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

सोनी टीवी पर जल्द नया शो 'पहरेदार पिया की' आने वाला है. सीरियल की कहानी काफी अलग है. इसमें 9 साल के एक बच्चे से 18 साल की लड़की की शादी होती है.

सीरियल का प्रमोशन इन दिनों जोरों पर है. 'पहरेदार पिया की' के सितारे अपने सीरियल को प्रमोट करने के मकसद से सीरियल के लीड एक्टर्स नोएडा पहुंचे. शो में तेजस्वी प्रकाश, अफान खान और सुयश राय लीड रोल में हैं.

Advertisement

इंडियाज असली चैंपियन को मिला विनर, सुपा परवीन और नीरज राव ने जीती ट्रॉफी

एक खास बातचीत में तेजस्वी ने बताया- मैं बहुत एक्साइटेड हूं, इससे पहले मैंने इस तरह से सीरियल को प्रमोट नहीं किया था. ये महिलाएं हमारी पावरफुल ऑडियन्स हैं इनके आज इनके बीच इस तरह से रस्म निभा कर मैं बहुत खुश हूं.

क्या कपिल ने दिया शाहरुख को धोखा, बीमारी के बहाने से कैंसल किया शूट

'पहरेदार पिया की' कहानी जरा हटकर है. इसमें 18 साल की लड़की की शादी 9 साल को बच्चे से होती है, जो दर्शक छोटे पर्दे की इस जोड़ी को रोमांस करते देखना चाहते हैं उनको थोड़ी निराशा होगी. क्योंकि सीरियल में तेजस्वी अपने पिया के साथ रोमांस करती नजर नहीं आएंगी.

तेजस्वी ने बताया- इस कहानी में रोमांटिक एंगल है ही नहीं. प्रोमोस में आपने देखा होगा कि मेरे पास एक बंदूक भी होती है. यही इस सीरियल का ट्विस्ट है. बाकी हमारी जो कैमिस्ट्री है वो एक प्यारी सी दोस्ती की है जो दर्शकों को जरुर पसंद आएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement