Advertisement

US पाक से होकर अफगान के लिए आपूर्ति मार्गों का समर्थक लेकिन ज्यादा भरोसे के पक्ष में नहीं

रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल माइक एंड्रूज ने कहा कि अमेरिका लागत के कारण पाकिस्तान से होकर आपूर्ति मार्गों का समर्थन करता है. लेकिन हमने एक ही विकल्प पर ज्यादा भरोसे से बचने के लिए अन्य विकल्पों को खुला रखा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

पेंटागन ने बुधवार को कहा कि अमेरिका लागत के कारण पाकिस्तान से होकर अफगानिस्तान के लिए आपूर्ति मार्गों का समर्थन करता है. लेकिन वह किसी एक विकल्प पर ज्यादा भरोसे से बचने को लेकर लचीला है.

अमेरिका के अफगानिस्तान में करीब 14 हजार सैनिक हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया की नीति की घोषणा करते हुए अफगानिस्तान से जल्दबाजी में सैनिकों को वापस बुलाने से इंकार किया था.

Advertisement

रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल माइक एंड्रूज ने कहा कि अमेरिका लागत के कारण पाकिस्तान से होकर आपूर्ति मार्गों का समर्थन करता है. लेकिन हमने एक ही विकल्प पर ज्यादा भरोसे से बचने के लिए अन्य विकल्पों को खुला रखा है.

पाक का डबल गेम अब नहीं चलेगा- अमेरिका, 48 घंटे में और एक्शन?

आपको बता दें कि ट्रंप ने पाकिस्तान पर अमेरिकी धन के दुरुपयोग और आंतक के समर्थन का आरोप लगाया था.  ट्रंप ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसने आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह दिया. इस दौरान अमेरिका से 33 अरब डॉलर की सहायता राशि ली, बदले में पिछले 15 वर्षों में केवल धोखा दिया है.

डबल गेम का आरोप

ट्रंप के बयान का समर्थन करते हुए न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में निक्की ने पाकिस्तान पर कई वर्षों तक दोहरा खेल खेलने का आरोप लगया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement