Advertisement

चंडीगढ़ के RBI दफ्तर में पुराने नोट ना बदले जाने से परेशान लोग

चंडीगढ़ में आरबीआई के रीजनल सेंटर के बाहर ऐसे लोग भी मौजूद थे जिनके पास ऐसे नोट थे जो इनके परिवार के बड़े बुजुर्ग कहीं रखकर भूल गये थे. किसी को सर्दी का कपड़ों में नोट मिले, कोई अस्पताल में था, किसी की दिमागी हालात ठीक नहीं थी, तो कोई विदेश से आया है.

पुराने नोट बदलने को अभी भी कतारें पुराने नोट बदलने को अभी भी कतारें
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

चंडीगढ़ में आरबीआई के रीजनल सेंटर में भी 500 और 1000 रूपए के पुराने नोट एक्सचेंज नहीं किए जा रहे हैं. मंगलवार को दिन भर आरबीआई चंडीगढ़ के रीजनल सेंटर के बाहर कई लोग 500 और हजार के पुराने नोट लेकर खड़े रहे. इन लोगों में से कई लोग ऐसे थे जो कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन विदेशों में रहते हैं लेकिन ये लोग अपने साथ अपने पासपोर्ट और दूसरे तमाम जरूरी दस्तावेज लेकर पहुंचे, इसके बावजूद इनके पुराने नोटों को एक्सचेंज नहीं किया जा रहा था.

Advertisement

आरबीआई चंडीगढ़ के रीजनल सेंटर के बाहर एक नोटिस लगा था जिस पर लिखा था कि 500 और 1000 रूपए के पुराने नोट इस सेंटर पर नहीं बदले जाएंगे और ये नोट सिर्फ पूरे देश के आरबीआई के 5 सेंटरों नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, नागपुर और मुंबई में ही बदले जाएंगे. ऐसे में पंजाब के ऐसे लोग जोकि विदेशों में रहते हैं वो जब अपने पुराने नोटों को लेकर बदलवाने के लिये अपना पासपोर्ट और टिकट लेकर पहुंचे तो उनको निराशा हाथ लगी. अब ये लोग यह सवाल कर रहे थे कि क्या वह इन नोटों को बदलवाने के लिए मुंबई या फिर दिल्ली जाएं और अगर जाते हैं तो जितने नोट इनके पास हैं उससे ज्यादा तो इनका जाने का खर्चा हो जायेगा.

चंडीगढ़ में आरबीआई के रीजनल सेंटर के बाहर ऐसे लोग भी मौजूद थे जिनके पास ऐसे नोट थे जो इनके परिवार के बड़े बुजुर्ग कहीं रखकर भूल गये थे. किसी को सर्दी का कपड़ों में नोट मिले, कोई अस्पताल में था, किसी की दिमागी हालात ठीक नहीं थी, तो कोई विदेश से आया है.

Advertisement

कुल मिलाकर चंडीगढ़ में आरबीआई का रीजनल सेंटर एकमात्र ऐसा सेंटर है जहां पर चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लोग अपने नोट बदलवा सकते थे लेकिन ये चंडीगढ़ का आरबीआई का सेंटर भी पुराने नोटों को एक्सचेंज नहीं कर रहा है. जबकि सरकार की तरफ से कहा गया था कि जो लोग विदेश से वापस लौटे हैं एनआरआई है या फिर किसी कारणवश अपने नोट नहीं बदलवा पाए हैं वो लोग वेलिड रीजन बताकर अपने नोट आरबीआई के सेंटरो पर बदलवा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement