Advertisement

SP के तबादले के विरोध में सड़क पर उतरा शहर, पीएम को भी लिखा पत्र

सोमवार देर शाम राज्य सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया था, इनमें से एक थे कटनी एसपी गौरव तिवारी. तिवारी का तबादला छिंदवाड़ा किया गया है.

सड़क पर उतर लोगों ने किया विरोध सड़क पर उतर लोगों ने किया विरोध
रवीश पाल सिंह
  • कटनी,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

कटनी के एसपी गौरव तिवारी के तबादले का पूरे कटनी शहर में जबर्दस्त विरोध हो रहा है. सोमवार शाम को गौरव तिवारी का तबादला होते ही सोशल मीडिया में मुहिम तो शुरु हो ही गई थी लेकिन मंगलवार सुबह तो लगभग पूरा कटनी शहर ही सड़क पर उतर आया, यही नहीं, कटनी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख एसपी गौरव तिवारी का समर्थन किया है.

Advertisement

सोमवार देर शाम राज्य सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया था, इनमें से एक थे कटनी एसपी गौरव तिवारी. तिवारी का तबादला छिंदवाड़ा किया गया है.

इसलिए हो रहा विरोध
दरअसल गौरव तिवारी कटनी में 500 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार की जांच कर रहे थे, महज़ 6 महीने के अपने कार्यकाल में एसपी गौरव तिवारी ने हवाला रैकेट में शामिल रसूखदारों पर शिकंजा कसना शुरू किया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि एसपी की ये कार्रवाई हवाला से जुड़े लोगों को रास नहीं आई और उनका तबादला करवा दिया गया. लोगों की मानें तो गौरव तिवारी के एसपी बनने के बाद से ही कटनी में महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी की घटनाओं में भी कमी आई थी.

पीएम मोदी को लिखा पत्र
कटनी के स्थानीय लोगों ने SP गौरव तिवारी के तबादले के विरोध में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नाम खत लिख बताया है कि गौरव तिवारी ने जब से कटनी के एसपी के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी, तब से अपराध पर अंकुश लग गया था और गलत काम करने वालों की नींद उड़ गई थी मगर राजनीतिक दवाब में तिवारी का ही तबादला कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement