Advertisement

कड़ाके की ठंड में एटीएम की कतार में कंबल पहन कर खड़े लोग

लोग रात को 12 बजे लाइन में इसलिए लग रहे है ताकि वह ज्यादा पैसे निकाल सके. अगर वह 12 बजे से पहले पैसा निकालते है तो कुछ अंतराल के बाद ही दोबारा पैसा निकाल सकते है, इसी कारण लोग रात में भी कतार में है.

एटीएम के बाहर अभी भी हैं कतारे एटीएम के बाहर अभी भी हैं कतारे
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 12 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

नोटबंदी के बाद से एटीएम की बाहर लगी कतारें अब आम बात सी हो गई है. लखनऊ में कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग आधी रात में एटीएम के बाहर लाइन में खड़े है. आजतक ने जब लखनऊ के एटीएम का रियलटी चैक किया तो जाना कि लोग कंबल, रजाई के साथ कतारों में खड़े है, ताकि उन्हें कैश मिल सके.

Advertisement

कंबल लेकर कतार में लगे नसीर ने कहा कि उन्हें दिन में छुट्टी नहीं मिल पाती है सिर्फ रात को ही वक्त मिलता है, इसीलिए वह रात में ही कतार में लगते है. वहीं हजरतगंज के एटीएम की शाखा में रात 12 नदीम का परिवार लगा ताकि पूरा परिवार दिन का वक्त बचा सके. अधिकतर लोग एक साथ कई एटीएम लेकर लाइन में लगे है ताकि कैश की किल्लत दूर हो सके और दिन में भीड़ से बच सके.

दुगना पैसा निकलने की उम्मीद
लोग रात को 12 बजे लाइन में इसलिए लग रहे है ताकि वह ज्यादा पैसे निकाल सके. अगर वह 12 बजे से पहले पैसा निकालते है तो कुछ अंतराल के बाद ही दोबारा पैसा निकाल सकते है, इसी कारण लोग रात में भी कतार में है.

कतार में लगे ज्यादातर लोग ये बोलते देखे गए कि भले ही पीएम ने 50 दिनो का वक्त मांगा हो लेकिन लग रहा है कि उनकी परेशानियों का कोई अंत अभी कई महीनों तक नहीं होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement