Advertisement

नोटबंदी पर समर्थन के बावजूद पैसे मिलने में देरी से नाराज लोगों ने मनोज तिवारी से की शिकायत

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के यमुना विहार इलाके में नोटबंदी की जमीनी हकीकत जानने के लिए लोगों के बीच पहुंचे. मनोज तिवारी जब यमुना विहार इलाके पहुंचे तो लंबी लंबी लाइनें पैसे लेने के लिए लोगों की लगी हुई थी.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के यमुना विहार इलाके में नोटबंदी की जमीनी हकीकत जानने के लिए लोगों के बीच पहुंचे. मनोज तिवारी जब यमुना विहार इलाके पहुंचे तो लंबी लंबी लाइनें पैसे लेने के लिए लोगों की लगी हुई थी. अपने सांसद को अपने बीच पाकर कुछ लोग अपनी परेशानियों को बताने लगे कि कई कई दिनों तक लाइन में लगने के बावजूद भी उनको पैसा नहीं मिल पा रहा है. बैंकों में पैसा नहीं है. एटीएम में पैसा नहीं है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने उनको आश्वस्त किया कि कुछ दिनों की परेशानी है. सब ठीक हो जाएगा. कुछ लोग जब अपनी नाराजगी व्यक्त करने लगे तो मनोज तिवारी खुद बैंक मैनेजर से मिलने पहुंचे और उनसे हालात के बारे में जानकारी ली और फिर एक्सिस बैंक के बाहर आकर लोगों को समझाना शुरू कर दिया कि जल्दी ही हालत ठीक हो जाएंगे. हालांकि बहुत से लोगों ने मोदी के इस फैसले का समर्थन किया. मगर पैसे मिलने में देरी की वजह से परेशान भी दिखे.

मनोज तिवारी ने वहां पर कई बैंकों का दौरा किया. लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में जाना. मनोज तिवारी का कहना था कि जो शिकायतें लोगों से मिली हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताएंगे कि लोगों को जमीनी तौर पर क्या क्या दिक्कते आ रही हैं.

Advertisement

मनोज तिवारी का कहना है कि क्योंकि भ्रष्टाचार काले धन को लेकर मोदी ने इतना बड़ा फैसला लिया है एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. इसलिए उन्होंने खुद 30 दिसंबर तक का लोगों से समय मांगा है. लेकिन जो परेशानी लोगों को आ रही है. वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगे और पूरी जनता इस फैसले के साथ है तमाम मुश्किलों के बावजूद भी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement