Advertisement

चूड़ा दही के भोज में पहुंचे नीतीश, लालू ने लगाया दही का टीका

मकर संक्रांति के अवसर पर आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव ने चूड़ा दही का भोज दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस भोज में शामिल हुए. इस मौके पर लालू ने महागठबंधन में किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया और नीतीश के माथे पर दही की तिलक लगाया.

लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पटन,
  • 14 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

मकर संक्रांति के अवसर पर आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव ने चूड़ा दही का भोज दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस भोज में शामिल हुए. इस मौके पर लालू ने महागठबंधन में किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया और नीतीश के माथे पर दही की तिलक लगाया.

लालू ने कहा कि गठबंधन सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. लोग कहते रहते हैं कि महगठबंधन में कोई मनमुटाव है लेकिन देखिए मैंने नीतीश के माथे पर दही का तिलक लगाया है. उन्होंने कहा कि दही का तिलक काफी शुभ होता है. दही के तिलक से ही साबित होता है कि कोई मतभेद नहीं है.

Advertisement

इस मौके पर नीतीश ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे मकर संक्रांति के मौके पर लालू जी के घर आने का मौका मिला. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और दही का तिलक लगाया. हम मिलकर बिहार को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. जनता ने हमें जो जनादेश दिया है हमें उसका अहसास है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement