Advertisement

दीपिका पादुकोण को लोग लेना चाहते हैं गोद

शूजीत सरकार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पीकू' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपने बूढ़े पिता का ख्याल रखने वाली एक निस्वार्थ बेटी की भूमिका निभाने के लिए काफी सराहना मिल रही है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उनकी फिल्म देखने के बाद लोग उन्हें गोद लेना चाहते हैं.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

शूजीत सरकार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पीकू' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपने बूढ़े पिता का ख्याल रखने वाली एक निस्वार्थ बेटी की भूमिका निभाने के लिए काफी सराहना मिल रही है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उनकी फिल्म देखने के बाद लोग उन्हें गोद लेना चाहते हैं.

'पीकू' एक पिता-बेटी के रिश्ते की कहानी है, जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दीपिका के 70 साल के बूढ़े पिता की भूमिका निभाई है. उनका रिश्ता आम पिता-बेटी की तरह है, उनके बीच लाख कहासुनी और लड़ाइयों के बावजूद यह रिश्ता बेहद मधुर एहसास देता है.

Advertisement

इसके अलावा फिल्म में इरफान के साथ दीपिका का रिश्ता और तालमेल भी दिलचस्प है. दीपिका ने बताया कि फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में उनका किरदार एक आत्मनिर्भर और खुले विचारों वाली लड़की का है.

दीपिका ने कहा , 'हम सबने यही सोचा था कि यह एक प्यारी फिल्म है और दर्शकों को कहानी से जोड़ पाएगी. लेकिन हमने इतनी बड़ी कामयाबी की अपेक्षा नहीं की थी, यह तो हमारे नियंत्रण से भी आगे निकल गई है. आपको यह हास्यास्पद लग सकता है, लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ी बात यह हुई कि फिल्म देखने के बाद कई लोग मुझे गोद लेना चाहते हैं.' दीपिका ने बताया कि फिल्म 'पीकू' देखने के बाद कई लोगों ने मुझसे कहा कि वे मुझे गोद लेना चाहते हैं. यह बेहद भावविभोर कर देने वाला अनुभव है.'

Advertisement

दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. उनका कहना है कि उनका परिवार भी 'पीकू' देखने के बाद अचंभित रह गया. उन्होंने बताया, 'मेरा परिवार मेरा सबसे बड़ा आलोचक है. वे मेरी सभी फिल्में देखते हैं और हमेशा कहते हैं कि थोड़ा और बेहतर कर सकती थी. लेकिन 'पीकू' देखने के बाद पहली बार उन्होंने मुझे फोन किया और कुछ कहा नहीं.'

दीपिका ने बताया, 'मेरे घरवालों के पास भी 'पीकू' देखने के बाद कुछ कहने के लिए शब्द नहीं थे.'

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement