Advertisement

मैसेज करने के तरीके से पता चल सकती है यौन संबंधों को लेकर आपकी सोच

इमोजी उपयोगकर्ता केवल अधिक यौन संबंध ही नहीं बनाते, बल्कि वे डेटिंग भी खूब करते हैं. इसके अतिरिक्त वे शादी को लेकर भी दोगुने उत्साहित रहते हैं.

मैसेज करने के तरीका बताता है बहुत कुछ मैसेज करने के तरीका बताता है बहुत कुछ
भूमिका राय/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

आज के दौर में जबकि सूचना-प्रौद्योगिकी ने लगभग हर जगह अपनी पैठ जमा ली है, ज्यादातर लोग इलेक्ट्रॉनिक संदेशों में शब्दों के स्थान पर कार्टून चरित्र 'इमोजी' का प्रयोग करने लगे हैं.

बगैर शब्दों का इस्तेमाल कर अपनी भावनाएं व्यक्त करने का यह एक बेहतरीन माध्यम है. लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि इसका संबंध लोगों की यौन रुचि से भी हो सकता है.

Advertisement

एक नए अध्ययन के मुताबिक, 'इमोजी' का इस्तेमाल करने वाले यौन संबंधों के बारे में अधिक सोचते हैं. यह अध्ययन मैच डॉट कॉम ने किया है, जिसके नतीजे 'डेली मेल' में प्रकाशित हुए हैं. इसमें 18 से 70 वर्ष की उम्र के 5,600 लोगों को शामिल किया गया. अध्ययन में पाया गया कि प्रत्येक टेक्स्ट संदेश में 'इमोजी' का इस्तेमाल करने वाले दिन में कई बार यौन संबंधों के बारे में सोचते हैं.

सीमित सीमा में सेक्स के बारे में सोचने वालों ने कहा कि वे हर संदेश में नहीं, पर अक्सर 'इमोजी' का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, जो महीने में केवल एक बार सेक्स के बारे में सोचते हैं वे 'इमोजी' का इस्तेमाल न बराबर करते हैं.

अध्ययन से यह भी पता चला है कि महिलाओं और पुरुषों में एक दूसरे को छेड़ने के लिए 'विंकी फेस' सबसे पसंदीदा है.

Advertisement

रटगर्स यूनिवर्सिटी में हुए इस अध्ययन के मुताबिक, इमोजी उपयोगकर्ता केवल अधिक यौन संबंध ही नहीं बनाते, बल्कि वे डेटिंग भी खूब करते हैं. इसके अतिरिक्त वे शादी को लेकर दोगुने उत्साहित रहते हैं.

अध्ययन में कहा गया है कि इमोजी का इस्तेमाल नहीं करने वाले केवल 30 प्रतिशत लोग शादी को लेकर उत्साहित दिखे, जबकि इस संबंध में इमोजी का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 62 प्रतिशत रही.

हालांकि सर्वेक्षण के दौरान लोगों का कहना था कि इमोजी संदेश भेजने का बेहद आसान और तेज माध्यम है और इसीलिए वे इसे बहुत पसंद करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement