Advertisement

केजरीवाल बोले- EPF पर टैक्स लगने से गुस्से में हैं लोग

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने भी मोदी सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए इस मि‍डिल क्लास का भरोसा दरकने वाला निर्णय बताया.

रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में कर्मचारी भविष्य न‍िध‍ि (ईपीएफ) पर टैक्स लगा दिया है, जिसकी लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं और आलोचना करने वालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो गए हैं.

मिड‍िल क्लास का भरोसा दरका: कुमार विश्वास
केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'मैंने बहुत लोगों से बात की. लोग गुस्से में हैं. ईपीएफ निकालने पर आम आदमी को टैक्स देना होगा, कालाधन रखने वालों को माफी मिलेगी.' आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने भी मोदी सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए इस मि‍डिल क्लास का भरोसा दरकने वाला निर्णय बताया.

Advertisement

पीएफ निकालने पर 60 फीसदी रकम पर टैक्स
अभी तक पांच साल से ज्यादा अवधि‍ होने जाने पर पीएफ निकालने पर कोई टैक्स नहीं लगता था, लेकिन बजट में नए प्रावधान के मुताबिक 1 अप्रैल 2016 से पीएफ निकालने पर 60 फीसदी रकम पर टैक्स देना होगा .

ट्व‍िटर पर ट्रेंड कर रहा EPFO
मोदी सरकार के इस फैसले की सोमवार से ही सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. ट्व‍िटर पर सोमवार से ही EPFO ट्रेंड भी कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement