Advertisement

बलिया: मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खि‍लाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग

दयाशंकर सिंह की पत्नी, मां और बेटी के लिएअभद्र भाषा इस्तेमाल करने को लेकर बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और रामअचल राजभर पर कार्रवाई न होने का मामला तूल पकड़ता रहा है. इसको लेकर बुधवार को छात्रसंघ ने बेटी के सम्मान में बलिया बंद का ऐलान किया.

छात्र संघ ने किया था बंद का ऐलान छात्र संघ ने किया था बंद का ऐलान
रोहित गुप्ता/अभिषेक रस्तोगी
  • बलिया ,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

दयाशंकर सिंह की पत्नी, मां और बेटी के लिएअभद्र भाषा इस्तेमाल करने को लेकर बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और रामअचल राजभर पर कार्रवाई न होने का मामला तूल पकड़ता रहा है. इसको लेकर बुधवार को छात्रसंघ ने बेटी के सम्मान में बलिया बंद का ऐलान किया.

इस विरोध प्रदर्शन में बलिया में व्यापार मंडल के कार्यकर्ता भी छात्रसंघ के समर्थन में उतर आए और बसपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की. प्रशासन ने पूरे जिले में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी है.

Advertisement

मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और रामअचल राजभर के खिलाफ कार्रवाई न होने से हजारों लोगो ने बलिया में जुलूस निकाला. इनकी मांग है कि जब तक नसीमुद्दीन सिद्दीकी को गिरफ्तार कर उन पर पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा.

बीजेपी से निष्कासित नेता दयाशंकर ने मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओ ने लखनऊ में दयाशंकर के खिलाफ प्रदर्शन करते वक्त उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने मायावती , नसीमुद्दीन सिद्दीकी और रामअचल राजभर सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement