Advertisement

नहीं सुधरेगा आतंकी हाफिज सईद, पेशावर हमले के लिए भारत को बताया जिम्मेदार

दुनिया इधर की उधर हो जाए पर 26/11 मुंबई हमले का मास्टमाइंड आतंकी हाफिज सईद नहीं सुधरेगा. आज जब पूरी दुनिया पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी हमले में 132 बच्चों की मौत का मातम मना रही है तब एक बार फिर अपने मानसिक दिवालयेपन का परिचय देते हुए आतंकी हाफिज भारत के खिलाफ आग उगलने में जुट गया.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

दुनिया इधर की उधर हो जाए पर 26/11 मुंबई हमले का मास्टमाइंड आतंकी हाफिज सईद नहीं सुधरेगा. आज जब पूरी दुनिया पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी हमले में 132 बच्चों की मौत का मातम मना रही है तब एक बार फिर अपने मानसिक दिवालयेपन का परिचय देते हुए आतंकी हाफिज भारत के खिलाफ आग उगलने में जुट गया.

बच्‍चों का कत्‍ल-ए-आम: सपनों का यूं मर जाना...

Advertisement

पेशावर में हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए हाफिज सईद ने इशारों में कहा कि इसके लिए भारत जिम्मेदार है. उसने दावा किया कि पाकिस्तान में आतंकी वारदातों के लिए अफगान-पाक बॉर्डर पर बने भारतीय दूतावास जिम्मेदार हैं. सबसे दुखद बात यह है कि हाफिज सईद ने ये बातें लाइव टेलीविजन पर कहीं और एक भी पाकिस्तानी राजनेता ने इसकी निंदा तक नहीं की.

उसने कहा, 'जिन आतंकियों ने निर्दोष बच्चे को मार डाला, उन्हें फांसी मिलनी चाहिए. सबको पता है कि भारत अपने दूतावास के जरिए पाकिस्तान में क्या करवा रहा है. हमें जानकारी है कि ये सभी आतंकी हमला करने के बाद इन दूतावासों में जाकर छिप जाते हैं.' हाफिज ने एक बार फिर गीदड़ भभकी दी है कि वह भारत से बदला लेगा.

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक सईद भारत की सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है. मुंबई की 26/11 की घटना में 166 लोग मारे गए थे. इस हमले की योजना हाफिज सईद की देखरेख में बनी थी. हाफिज मोहम्मद सईद उन चार आतंकवादियों में से एक है जिन पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement