Advertisement

हैदराबाद: कुत्ते को मुंह-पैर बांधकर तालाब में फेंका, जानकारी देने वाले को ईनाम

पेटा ने इसे आपराधिक कृत्य करार देते हुए लोगों से वायरल वीडियो में नजर आ रहे दोनों अपराधियों के संबंध में जानकारी देने की अपील की है. पेटा ने जानकारी देने वाले को 50,000 रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

  • दोषियों की सूचना देने वाले को 50,000 रुपये देगा पेटा
  • पेटा की अपील- दें जानकारी, गुप्त रखी जाएगी पहचान

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो किशोर एक कुत्ते के पैर और मुंह बांधकर उसे एक तालाब में फेंकते नजर आ रहे हैं. कुत्ते को तालाब में फेंकने के बाद दोनों किशोर उस पर पत्थर भी फेंकते हैं. ऐसा कुत्ते को डुबोने की मंशा से किया गया. अब पशु अधिकारों के लिए कार्य करने वाली संस्था पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने इसे गंभीरता से लिया है.

Advertisement

पेटा ने इसे आपराधिक कृत्य करार देते हुए लोगों से वायरल वीडियो में नजर आ रहे दोनों अपराधियों के संबंध में जानकारी देने की अपील की है. पेटा ने जानकारी देने वाले को 50,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. पेटा की ओर से यह भी कहा गया है कि इस संबंध में जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. जानकारी पेटा इंडिया के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर पर फोन या ईमेल कर दी जा सकती है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पेटा इंडिया की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के एसोसिएट मैनेजर मीत अशर ने लोगों से वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी साझा करने की अपील करते हुए कहा कि हिंसक लोग अक्सर जानवरों के साथ हिंसा की शुरुआत करते हैं और बाद में इंसान को निशाना बनाते हैं. ऐसा मनोवैज्ञानिकों का मानना है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

उन्होंने कहा कि 60 फीसदी महिलाओं ने यह माना है कि उनके साथ अपमानजनक व्यवहार करने वालों ने अपने पालतू कुत्ते या अन्य जानवरों को पहले नुकसान पहुंचाया. गौरतलब है कि पेटा ने लॉकडाउन के दौरान पशुओं के लिए खाद्यान्न के अभाव को भी गंभीरता से लेते हुए पत्र लिखा था. पेटा ने पालतू पशु को छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज कराने को कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement