Advertisement

यूपीः शाहरुख और सलमान के खिलाफ वाद दायर

मेरठ की अदालत में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक वाद दायर किया है.

कोर्ट इस वाद पर 18 जनवरी को सुनवाई करेगी कोर्ट इस वाद पर 18 जनवरी को सुनवाई करेगी
परवेज़ सागर
  • मेरठ,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक वाद दायर किया है. हालांकि कोर्ट ने इसे अभी स्वीकार नहीं किया.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा का आरोप है कि दोनों बॉलीवुड अभिनेताओं ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. महासभा के पदाधिकारियों ने शाहरुख और सलमान पर जूते पहनकर मंदिर में खड़े होने आरोप लगाया है.

Advertisement

इस संबंध में महासभा ने 13 जनवरी को मेरठ के अधिकारियों से मिलकर मामला दर्ज कराने की मांग की थी. लेकिन अधिकारियों ने ऐसा करने से मना कर दिया.

हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि दोनों अभिनेताओं ने एक कार्यक्रम में उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. जिसके चलते अब महासभा ने मेरठ की स्थानीय अदालत में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का एक वाद दायर किया है.

जिस पर स्थानीय अदालत ने इस मामले के संबंध में कहा है कि कोर्ट आगामी 18 जनवरी को इस बात का निर्णय लेगी कि इस वाद को स्वीकार करना है या नहीं.

बताते चलें कि 20 दिसंबर का कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो बिग बॉस में सलमान के साथ शाहरुख भी नजर आए थे. उस दौरान वहां करन-अर्जुन फिल्म जैसा एक मंदिर का सेट लगाया गया था. उसी को लेकर महासभा ने आपत्ति दर्ज कराई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement