Advertisement

लखनऊ: प्याज के दाम कम करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका

कमरतोड़ महंगाई का मसला अब अदालत के दरवाजे तक पहुंच गया है. लखनऊ में प्याज और दाल के बढ़े हुए दाम को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.

न जाने कितने रंग दिखाएगा प्याज... न जाने कितने रंग दिखाएगा प्याज...
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 22 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

कमरतोड़ महंगाई का मसला अब अदालत के दरवाजे तक पहुंच गया है. लखनऊ में प्याज और दाल के बढ़े हुए दाम को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.

याचिका में प्याज और दाल के दाम घटाने की मांग की गई है. इसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूपी के मुख्य सचिव को पार्टी बनाया गया है.

याचिका में कहा गया है कि प्याज और सब्जियों के दाम 15 से 20 रुपये तय किया जाए और दालों के दाम 40 से 50 रुपये तक किए जाएं, ताकि आम जनता को रोजमर्रा की चीजें खरीदने में परेशानी न हो. हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी.

Advertisement

प्याज को लेकर सियासत गर्म
प्याज के दाम में बेतहाशा वृद्धि से नाराज कांग्रेस ने लखनऊ में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्याज की माला और हाथो में प्याज लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि अच्छे दिनों का वादा करने वाली इस मोदी सरकार में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, जिसने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्याज और दाल के दाम आसमान छू रहे हैं. बाजार में प्याज 50 से 60 रुपये में बिक रहा है, वहीं दाल 150 रुपये में मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement