Advertisement

दिल्ली में डीजल के बाद पेट्रोल भी रिकॉर्ड स्तर, आज इतने बढ़े दाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी उथल-पुथल का असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर लगातार दिख रहा है. गिरता रुपया भी ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी की एक वजह बन रहा है.   

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी शुक्रवार को भी जारी है. शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में डीजल के बाद पेट्रोल के दाम भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. मुंबई की बात करें तो यहां भी पेट्रोल 86 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा छूने वाला है.

चार महानगरों में से तीन में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 78.52 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कोलकाता में यह 81.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

Advertisement

चेन्नई में इसके लिए आपको 81.58 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.93 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है.

डीजल की बात करें तो इसने भी रिकॉर्ड स्तर का आंकड़ा छू लिया है. दिल्ली एनसीआर में आपको एक लीटर डीजल के लिए 70.21 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. कोलकाता में यह 73.06 रुपये, मुंबई में 74.54 और चेन्नई में 74.18 रुपये प्रति लीटर का डीजल मिल रहा है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार जारी बढ़ोत्तरी का सबसे बड़ा कारण कच्चे तेल की बढ़ती कीमते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उथल-पुथल जारी है.

दूसरी तरफ, डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार जारी गिरावट का असर भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर दिख रहा है. रुपये में गिरावट की वजह से तेल कंपनियों की लागत लगातार बढ़ रही है. इसका सीधा असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement