Advertisement

भारत बंद के बीच फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में 88 के पार

बीते कई दिनों से तेल के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल के दाम अब तक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए हैं. विपक्ष लगातार सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है, जनता पर हर दिन बोझ बढ़ रहा है, बावजूद इसके कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.

पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर इजाफा पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर इजाफा
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

दिन-ब दिन तेल के दामों में हो रहे इजाफे के खिलाफ आज कांग्रेस समेत 21 दलों ने भारत बंद बुलाया है. इस बीच आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी नहीं आई है, बल्कि दाम और बढ़ गए हैं. पेट्रोल के रेट में 23 पैसे की वृद्धि हुई है जबकि डीजल में 22 पैसे का इजाफा हुआ है.

इन नए दामों के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर पहुंच गई है. जबकि मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 88 रुपये 12 पैसे पहुंच गया है.

Advertisement

वहीं, डीजल के रेट में भी राहत नहीं मिली है. आज इसके दाम में 22 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए 72 रुपये 83 पैसे खर्च करने पड़ेंगे. जबकि मुंबई की बात की जाए तो यहां एक लीटर डीजल का रेट बढ़कर 77 रुपये 32 पैसे हो गया है.

बता दें कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. खबर है कि इस बार भारत बंद की अगुवाई यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी करेंगी. कांग्रेस का दावा है कि उन्हें 21 दलों का समर्थन है. कांग्रेस का कहना है कि बंद के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होगी. बंद का समर्थन करने वाले दलों में सपा, बसपा, डीएमके समेत 21 दल हैं.

Advertisement

कर्नाटक सरकार ने बंद के चलते सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी रहेगी. इधर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के इस बंद से किनारा कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement