Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दाम आज नहीं बढ़े, कीमतें फिर भी आसमान पर

आज दाम नहीं बढ़ने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर बनी हुई हैं. केंद्र सरकार की तरफ से दी गई राहत का फायदा भी मिलता नहीं द‍िख रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार जारी बढ़ोतरी पर बुधवार को लगाम लग गई है. बुधवार को महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 82.83 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. डीजल भी यहां कल के दाम पर ही मिल रहा है. बुधवार को डीजल यहां 75.69 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.

Advertisement

मुंबई की बात करें तो यहां पर भी पेट्रोल कल के दाम पर बना हुआ है. यहां बुधवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 88.29 रुपये है. डीजल की बात करें तो यहां आज आपको डीजल के लिए 79.35 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे.

कोलकाता में आपको एक लीटर पेट्रोल 84.65 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. यहां भी डीजल कल के दाम पर मिल रहा है. एक लीटर डीजल के लिए यहां लोगों को आज 77.54 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

चेन्नई की बात करें तो यहां पर भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 86.10 रुपये है. डीजल भी 80.04 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है.

आज दाम नहीं बढ़ने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर बनी हुई हैं. केंद्र सरकार की तरफ से दी गई राहत का फायदा भी मिलता नहीं द‍िख रहा है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उथल-पुथल जारी है. इसकी वजह से देश में भी ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement