Advertisement

पेट्रोल और डीजल के दाम घटे, आधी रात से नई दरें हुईं लागू

भारत की GDP ग्रोथ के अच्छे आंकड़ों के बाद देश के लिए एक और खुशखबरी है. महंगाई की मार से परेशान देश की जनता को सोमवार मध्य रात्रि से राहत मिल गई है. पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 58 पैसे प्रति लीटर की कमी का फैसला किया गया है, वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. नई दरें रात 12 बजे से लागू हो गईं.

मध्य रात्रि से नई दरें लागू मध्य रात्रि से नई दरें लागू
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

पेट्रोल की कीमत में 58 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. इससे दिल्ली में आज मध्य रात्रि से पेट्रोल 60.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 46.55 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिलेगा. इससे पहले, 16 नवंबर को पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 87 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी.

Advertisement

इंडियन आयल ने एक बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के मौजूदा स्तर और रुपया डॉलर की विनिमय दर को देखते हुए कीमतों में कटौती वांछित थी.’ सोलह नवंबर को मूल्य वृद्धि से पहले पेट्रोल की कीमतें चार बार घटाई गई थीं. एक अगस्त को कीमतें 2.43 रुपये, 16 अगस्त को 1.27 रुपये, एक सितंबर को 2 रुपये और एक नवंबर को 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी.

हालांकि, एक नवंबर को डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन 16 अक्टूबर को कीमतों में 95 पैसे और एक अक्टूबर को 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी. आखिरी बार डीजल की कीमत एक सितंबर को 50 पैसे प्रति लीटर घटाई गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement