Advertisement

आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत, पेट्रोल 74 पैसे तो डीजल 1.30 रुपये हुआ सस्ता

पेट्रोल की कीमत में 74 पैसे लीटर कमी की गई है जबकि डीजल के दाम 1 रुपये 30 पैसे लीटर घटे हैं. कम हुई नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू हो गईं.

4 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ था 4 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ था
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिलने वाली है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर दी है. पेट्रोल की कीमत में 74 पैसे लीटर कमी की गई है जबकि डीजल के दाम 1 रुपये 30 पैसे लीटर घटे हैं. कम हुई नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू हो गईं.

लगातार 2 बार बढ़ोतरी के बाद राहत
इससे पहले इसी महीने की 4 तारीख को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर तेल कंपनियों ने आम आदमी को झटका दिया था. पेट्रोल की कीमतों में 2.19 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ था, जबकि डीजल की कीमत में 98 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पूर्व 16 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये 7 पैसे और डीजल की कीमतों में 1 रुपये 90 पैसे का इजाफा हुआ था. 17 फरवरी को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था. तब पेट्रोल के दाम 32 पैसे प्रति लीटर कम किए गए थे, जबकि डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था.

Advertisement

दिल्ली में यह होगी नई कीमत
नए बदलाव के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 61.13 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. वहीं डीजल की कीमत 47.01 रुपए प्रति लीटर होगी. तेल कंपनियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में कमी की वजह से दाम में कटौती का फैसला लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement