Advertisement

प्रिंटर हैकिंग करके T-Series को YouTube पर नंबर-1 बनने से रोका जा रहा है

PewDiePie और T Series में यूट्यूब पर नंबर-1 और 2 की रेज तेज हो रही है. इसी क्रम में PewDiePie के सपोर्ट में प्रिंटर हैक किए जा रहे हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

YouTube पर बादशाहत कायम करने की जंग जारी है. दुनिया के नंबर-1 यूट्यूबर PewDiePie और T-Series में अब ज्यादा फासला नहीं है. PewDiePie के फैंस लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं ताकि नंबर-1 खिसक कर दूसरे नंबर पर न आ जाए. जबकि T-Series के लिए भारत में ऑनलाइन अभियान चल रहे हैं.

बाद एक कदम आगे बढ़ गई है. वीडियो ब्लॉगर जिसे vlogger भी कहा जाता है PewDiePie के सपोर्ट में किसी ने दुनिया भर के 50 हजार प्रिंटर्स हैक कर लिए. लोगों को प्रिंट के जरिए स्वीडन के इस यूट्यूब चैनल PewDiePie को सब्सक्राइब करने को कहा. इतना ही नहीं प्रिंटर से प्रिंटेड फॉर्मेट में लोगों से T-Series को अनसब्सक्राइब करने को भी कहा है.

Advertisement

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लोग इस प्रिंटेड मैसेज की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इसमें लिखा है कि भारत की म्यूजिक कंपनी T Series की वजह से कैसे PewDiePie से नंबर-1 का ताज छिन सकता है. इसमें लोगों से अपील की गई है कि वो सोशल मीडिया पर हैशटैग चला कर PewDiePie को नीचे न जाने दें.

प्रिंटर हैकिंग

रिपोर्ट के मुताबिक दी हैकर जिराफ ने ऐसे प्रिंटर्स ढूंढे जिसमें खामियां थीं और जिनमें 9100 पोर्ट था. इसे इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस सर्च इंजन Shodan के जरिए सर्च किया गया.

प्रिंटर हैकिंग का सबसे आसान तरीका ओपन सोर्स हैकिंग टूल है. इसके जरिए खामियों वाले प्रिंटर को टार्गेट किया जाता है. प्रिंटर एक्सप्लॉइटेशन टूलकिट जिसे पर्ट कहा जाता है. इसे प्रिंटर टेस्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है और इसी के सहारे अटैकर्स प्रिंटर को अपनी तरह से मैनिपुलेट करते हैं. इसके बाद जो चाहे वो प्रिंट किया जा सकता है.

Advertisement

प्रिंटर हैकिंग के लेकर अब भी काफी कम लोग ध्यान रखते हैं. लेकिन प्रिंटर हैकिंग भी दूसरी ऑनलाइन ठगी की तरह ही गंभीर है. प्रिंटर हैकिंग कई बार इतना आसान होता है कि हैकर्स फैक्स नंबर के जरिए आपके प्रिंटर को कंट्रोल कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस प्रिंटर से जुड़े दूसरे नेटवर्क में भी सेंध लगा कर बड़ी हैकिंग की जा सकती है.

PewDiePie Vs T-Series – जानिए क्या है पूरा मामला

YouTube पर सब्सक्राइबर के मामले में नंबर-1 बनने की रेस में दो YouTube चैनल शामिल हैं. कुछ महीने से इन दोंनों चैनल्स में जम कर टक्कर हो रही है. एक तरफ है भारत की दिग्गज म्यूजिक कंपनी T-Series तो दूसरी तरफ है स्वीडन के एक वीडियो ब्लॉगर का यूट्यूब चैनल PewDiePie.

ये तो हुई सब्सक्राइबर्स की बात, लेकिन ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ यूट्यूब पर है. असल जिंदगी में दोनों तरफ से फैंस एक तरह से डिजिटल जंग लड़ रहे हैं ताकि नंबर-1 पर बने रहें. पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं, प्रोमोशन किए जा रहे हैं, एक दूसरे को गालियां तक दी जा रही हैं. मीम्स की भरमार लगी है सोशल मीडिया पर. 

PewDiePie कई साल से लागातर दुनिया का नंबर -1 यूट्यूब चैनल है. लेकिन अब भारतीय म्यूजिक चैनल टी-सीरीज नंबर-1 पर काबिज होने के लिए तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे भारत और दूसरे देश की लड़ाई बना दी है. लोग T-Series के चैनल को नंबर-1 बनाने के लिए लागातार सोशल मीडिया पर प्रोमोशन कर रहे हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement