Advertisement

कटरीना और सैफ अली खान की फिल्म 'फैंटम' ने पहले वीकेंड में कमाए 33.18 करोड़

फिल्मेकर कबीर खान की फिल्म 'फैंटम' ने शुरुआती हफ्ते में 33.18 करोड़ रुपये की कमाई की है. 'फैंटम' 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर आधारित है.

फिल्म 'फैंटम' में कटरीना कैफ फिल्म 'फैंटम' में कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

फिल्मेकर कबीर खान की फिल्म 'फैंटम' ने शुरुआती हफ्ते में 33.18 करोड़ रुपये की कमाई की है. 'फैंटम' 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर आधारित है.

इस फिल्म की निर्माता कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सैफ अली खान और कटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.46 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद शनिवार को 12.78 करोड़ रुपये और रविवार को 11.94 करोड़ रुपये को फिल्म की कमाई में अच्छी वृद्धि देखी गई. इस प्रकार फिल्म की कुल कमाई 33.18 करोड़ रुपये रही.

Advertisement

'फैंटम' आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है और यह 'मुंबई एवेंजर्स' नामक उपन्यास का रूपांतरण है. फिल्म को जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद की एक याचिका पर पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. सईद को मुंबई हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement