Advertisement

'फिल्लौरी' का यह नया लव सॉन्ग सुन आपको भी याद आएगी 'साहिबा'

फिल्म 'फिल्लौरी' का नया गाना रिलीज हो गया है. यह गाना अनुष्का और दिलजीत पर फिल्माया गया है. यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी.

फिल्म 'फिल्लौरी' का नया गाना फिल्म 'फिल्लौरी' का नया गाना
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

फिल्म 'फिल्लौरी' का नया गाना रिलीज हो गया है. यह लव सॉन्ग है. गाने का टाइटल है 'साहिबा'. गाने के वीडियो में अनुष्का शर्मा और दिलजीत नजर आ रहे हैं.

इस गाने को रोमी और पवनी पांडे ने गाया है. गाने के म्यूजिक को शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है वहीं अनवित्ता दत्त ने खूबसूरत गाने के बोल लिखे हैं. गाने में दो प्यार करने वालों की जुदाई दिखाई गई है.

Advertisement

इस गाने को अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया.

अनुष्का के प्रोडक्शन में बनी यह दूसरी फिल्म है. कुछ ही दिन पहले फिल्म का पोस्टर और फर्स्ट लुक जारी किया गया था. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. आपको बता दें कि अनुष्का इस फिल्म में एक भूत का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी हैं. फिल्म की रिलीज डेट 24 मार्च 2017 है.

इसके साथ ही फिल्म में अनुष्का के साथ सूरज शर्मा भी नजर आएंगे. सूरज को पहले हॉलीवुड फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' में देखा गया था.

देखें गाना...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement