भारतीय जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से तो लाखों दिलों को जीत ही चुकी हैं लेकिन इन दिनों उनकी प्रोडक्शन में बनी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर गजब कमाल दिखा रहीं हैं.
'फिलौरी' और 'NH10' जैसी हिट फिल्मों के बाद अब अनुष्का
'परी' नाम की मूवी को प्रोड्यूस करने जा रही हैं जो कि वो अपने भाई करनेश शर्मा के साथ मिलकर बनाएंगी. आपको बता दें
इससे पहले बनाई अनुष्का की फिल्मों में भी करनेश उनके साथ काम कर चुके हैं.
कैसी होगी परी की कहानीजैसा की फिल्म का नाम 'परी' दर्शाता है ऐसा लगता है फिल्म किसी
'फेंटसी लेंड' या 'फैरी टेल' पर आधारित होगी पर अभी कुछ दावा करना मुश्किल है क्योेंकि इस बात को सीक्रेट रखा गया है.
ये होंगे अनुष्का के को-स्टार'कहानी' में विद्या बालन के साथ लीड रोल निभाने वाले परमब्रता चटर्जी अनुष्का के अपोजिट काम करने वाले हैं. आपको बता दें कि परमब्रता चटर्जी बंगाल के जाने माने एक्टर हैं और वो बॅालीवुड इंडस्ट्री में कहानी फिल्म के अलावा 'ट्रैफिक', 'यारा सीली सीली', 'गैंग ऑफ घोस्ट'
जैसी और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. हांलाकि अभी उनकी इस इंडस्ट्री में शुरुआत ही हुई है पर कहानी में अपनी जानदार एक्टिंग के
बाद उन्होनें अच्छी खासी फेन फॉलोइंग तो बना ही ली है.
फिल्म 'परी' को लेकर जब हमनें परमब्रता चटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा
'अनुष्का एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और उनके साथ काम करके बहुत मजा आयेगा.'
अब देखना दिलचस्प होगा कि पिछली फिल्मों की तरह अनुष्का की आने वाली फिल्म 'परी' उनके इस प्रोडक्शन के करियर को कितनी
सफलता देती है.