Advertisement

पिता सलीम खान के बर्थडे पर सलमान ने ली ग्रुप सेल्फी

तीनों भाईंयों सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान ने अपने पिता सलीम खान के 80वें जन्मदिन पर ए‍क ग्रुप सेल्फी क्लिक की.

सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान अपने पिता  सलीम खान के साथ सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान अपने पिता सलीम खान के साथ
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

तीनों भाईंयों सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान ने अपने पिता सलीम खान के 80वें जन्मदिन पर ए‍क ग्रुप सेल्फी क्लिक की.

शानदार फिल्में शोले, सीता और गीता, अंदाज जैसी फिल्मों के पीछे का चेहरा सलीम खान आज(24 नवंबर) को 80 साल के हो गए हैं. एक्टर अरबाज खान ने पिता सलीम के स्पेशल बर्थडे पर यह शानदार सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की.

Advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के पिता और स्क्र‍िप्ट राइटर सलीम खान ने साल 1964 में सुशीला चरक से शादी रचाई. बाद में सुशीला ने इस्लाम धर्म को अपना लिया और उनका नाम सुशीला से सलमा खान हो गया. सलीम और सलमा के चार बच्चे हुए सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अल‍वीरा खान. इसके अलावा साल 1972 में सलीम खान ने जानी मानी एक्ट्रेस हेलन से शादी रचाई और सलमान की छोटी बहन अर्पिता को गोद लिया. अर्पिता साल 2014 में आयुष शर्मा संग शादी के बंधन में बंधी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement