Advertisement

‘जय हो’ का गाना ‘फोटोकॉपी’ हुआ लॉन्‍च

सलमान खान की फिल्‍म ‘जय हो’ का एक और गाना रिलीज हो गया है. ‘फोटोकॉपी’ नाम के इस गाने को हिमेश रेशमिया, कीर्ति सगातिया और पलक मुचाल ने गाया है. करीब साढ़े चार मिनट के इस गाने को कौसर मुनियार ने लिखा है जबकि संगीत साजिद-वाजिद ने दिया है.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

सलमान खान की फिल्‍म ‘जय हो’ का एक और गाना रिलीज हो गया है. ‘फोटोकॉपी’ नाम के इस गाने को हिमेश रेशमिया, कीर्ति सगातिया और पलक मुचाल ने गाया है. करीब साढ़े चार मिनट के इस गाने को कौसर मुनियार ने लिखा है जबकि संगीत साजिद-वाजिद ने दिया है.

इससे पहले फिल्‍म का ‘बाकी सब फर्स्‍ट क्‍लास है’ गाना भी रिलीज हो चुका है, जो चार्ट-बस्‍टर पर खूब धमाल मचा रहा है. ‘फोटोकॉपी’ गाने में सलमान अपनी हीरोइन डेजी शाह के कदमों में सूरज सजाने, चांद को बिछाने की बात कर रहे हैं. बस शर्त यही है कि वो एक बार हां कर दे. लेकिन डेजी को तो देखिए वो सलमान के ऑफर पर जवाब दे रही हैं कि ‘सूरज
थकेला, चंदा अकेला है बोर कर तू मुझको ना....’

Advertisement

भईया मेजर जय अग्निहोत्री उर्फ सलमान खान अब आप ही कोई तगड़ा सा जवाब दो. आपके ऑफर को इस तरह से ठोकर मारने वाली हीरोइन को अपना बनाकर, दिल में बसाकर तस्‍वीर की ‘फोटोकॉपी’ करके बंटवा दो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement