Advertisement

किस जहर से हुई सुनंदा पुष्कर की मौत, पता लगाना मुश्किल!

पहली बार कांग्रेस नेता शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार की तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर दुबई की है और जून 2013 में ली गई थी. शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच के संबंध में भी यह सूत्र हो सकता है.

शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर केस में दिल्ली पुलिस को एक झटका लग सकता है. सुनंदा की हत्या किस जहर से हुई, दुनिया की किसी भी लैब में इसका पता लगाना मुश्किल होगा.

एक हिंदी अखबार के मुताबिक फॉरेंसिक विशेषज्ञों का कहना है कि सुनंदा का विसरा एक साल पहले लिया गया था, इतने समय बाद जहर की पहचान करना मुश्किल होगा. विसरा का नमूना लेने पर इस तरह का जहर नमूने से धीरे-धीरे खत्म हो जाता है. दिल्ली पुलिस के लिए यह परेशान करने वाली बात हो सकती है. सुनंदा हत्याकांड की जांच कर रहे एसआईटी प्रमुख डीसीपी दक्षिण जिला प्रेमनाथ और एम्स के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

थरूर और मेहर की पहली तस्वीर आई सामने
पहली बार कांग्रेस नेता शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार की तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर दुबई की है और जून 2013 में ली गई थी. शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच के संबंध में भी यह सूत्र हो सकता है.

सुनंदा की मौत के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मेहर से थरूर के संबंधों के चलते सुनंदा तनाव में थीं और उन्हें शक था कि थरूर उन्हें तलाक दे सकते हैं. 'स्वामी ही बताएं कौन है सुनंदा का कातिल'

दुबई में तरार के साथ तीन दिन बिताए?
सुनंदा की दोस्त और पत्रकार नलिनी सिंह ने भी पुलिस को दिए बयान में कहा था कि सुनंदा ने मौत से पहले उन्हें फोन किया था और बताया था कि थरूर ने मेहर तरार के साथ दुबई में तीन दिन बिताए थे. नलिनी का यह बयान निश्चित रूप से थरूर की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. बताया जाता है कि दुबई में मेहर तरार ने थरूर से कहा था कि वह उनके बिना नहीं रह सकतीं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि जिस होटल में सुनंदा पुष्कर की मौत हुई, वहां 13 से 18 जनवरी के बीच तीन लोग फर्जी पासपोर्ट पर ठहरे थे. जांच एजेंसी उन तीनों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. सुनंदा का विसरा भी जांच के लिए विदेश भेजा जाना है. सुनंदा पुष्कर की Dead Body की Exclusive तस्वीरें

सुनंदा को अस्पताल नहीं ले गए थरूर!
वहीं थरूर के पारिवारिक मित्र संजय दीवान ने भी बताया है कि जब सुनंदा कमरे में बेहोश पाई गईं तो थरूर उन्हें तुरंत अस्पताल नहीं ले गए, इसके बजाय उन्होंने डॉक्टर को बुलाया. मामले की जांच कर रही स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम अब उनसे पूछताछ कर सकती है.

23 जनवरी 2013 में दिए उनके बयान के मुताबिक, 'मैं शशि थरूर को 2006 से जानता हूं. सुनंदा और थरूर के बहुत अच्छे संबंध थे. पिछले हफ्ते सुनंदा ने मुझे एक मैसेज भेजा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वह केरल के एक अस्पताल में एडमिट हैं.'

17 जनवरी 2013 को सुनंदा की मौत हो गई थी. उस दिन के बारे में दीवान ने अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया, 'मैं मुंबई आया तो थरूर से पता चला कि वह एक होटल में हैं. मैंने उनके लिए अपना ट्रिप कैंसल किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका, क्योंकि वह सो रही थीं.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement