
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब बतौर सिंगर दुनिया भर में अपना नाम कमा रही प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर इन दिनों खूब चर्चा में है. इसमें वह ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी नामी सिंगर ब्रिटनी स्पियर्स के साथ नजर आ रही हैं.
बताया जाता है कि इन दोनों की हाल ही में अमेरिका के लास वेगास में मुलाकात हुई. इसके बारे में प्रियंका चोपड़ा के फैन क्लब ने ट्वीट किया.
देखें प्रियंका चोपड़ा का गाना, आई कान्ट मेक यू लव मी