Advertisement

'ड्यूटी टाइम खत्म' बोलकर पायलट ने फ्लाइट उड़ाने से किया इंकार, बस से गए यात्री

जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट के डायरेक्टर जे.एस बल्हारा ने बताया कि पायलट की ड्यूटी खत्म हो गई थी इसलिए वो फ्लाइट नहीं उड़ा सकते थे. उन्होंने कहा कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते कोई भी पायलट अपने ड्यूटी के घंटों को नहीं बढ़ा सकता.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
परमीता शर्मा
  • जयपुर,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

जयपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को उस समय परेशानी हुई जब एयर इंडिया के पायलट ने यह कहकर फ्लाइट उड़ाने से इंकार कर दिया कि उनकी ड्यूटी खत्म हो चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ यात्रियों को सड़क के रास्ते बस से दिल्ली ले जाया गया, कुछ को होटल में ठहराया गया जबकि बाकी के कुछ यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया.

Advertisement

जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट के डायरेक्टर जे.एस बल्हारा ने बताया कि पायलट की ड्यूटी खत्म हो गई थी इसलिए वो फ्लाइट नहीं उड़ा सकते थे. उन्होंने कहा कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते कोई भी पायलट अपने ड्यूटी के घंटों को नहीं बढ़ा सकता.

एयर इंडिया के स्टेशन ऑफिसर ने बताया कि पायलट और उनके साथी क्रू मेंबर को बीती रात जयपुर से फ्लाइट (9I-644) लेनी थी लेकिन दिल्ली से आने वाली ये फ्लाइट लेट हो गई और रात 1.30 बजे जयपुर पहुंची. इसी के चलते पायलट ने डीजीसीए द्वारा निर्धारित बातों को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट उड़ाने से इंकार कर दिया.

बता दें कि पिछले कुछ समय से फ्लाइट से जुड़े मामले सामने आ रहे है. हाल ही में चेन्नई से दिल्ली आए एक हवाई यात्री के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट के कर्मचारी ने अपने ही यात्री के साथ हाथापाई की थी. इससे पहले भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि फ्लाइट के ग्राउंड स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. यह दोनों की मामले इंडिगो से जुड़े थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement