Advertisement

विजयन को गुस्सा क्यों आता है...

केरल के बाबुओं पर पिनाराई का गुस्सा फूटने वाला है!

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन
संध्या द्विवेदी/मंजीत ठाकुर
  • ,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन एक बार फिर कुपित हैं. हों भी क्यों न, उनके सपनों की परियोजना में देरी जो हो रही है. उनका ड्रीम प्लान है—30,000 करोड़ रु. का लाइफ मिशन प्रोजेक्ट, जिसमें बेघरों के लिए मकान बनाए जाने हैं.

पर सीईओ अदीला अब्दुल्ला एक महीने की छुट्टी पर चली गई हैं. पिनाराई ने कई बार चेतावनी दी कि इसके लिए टेंडर जारी किए जाएं, लेकिन कुछ नहीं हुआ. सीएम को शक है कि एक आइएएस अधिकारी निरर्थक सवाल-जवाब और मीडिया में गलत जानकारियां देकर इसे लटका रहे हैं. अब सचेत रहने की बारी बाबुओं की है.

Advertisement

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement