Advertisement

विजयन के दिल में केंद्र के अड़ंगे की कसक आज भी

केंद्र के अड़ंगे से दुखी पिनाराई विजयन, तभी तो...

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन
मंजीत ठाकुर/संध्या द्विवेदी
  • ,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के दिल को वह बात अब भी कचोटती है जिसे वे बाढ़ से बर्बाद केरल की सहायता में केंद्र की अडंग़े डालने की कोशिश कहते हैं. हाल ही में यूएई के दौरे पर वहां बसे मलयालियों से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने केरल को दोबारा खड़ा करने में मदद का वादा करके भी उम्मीदें तोड़ दीं.

Advertisement

यही नहीं, विदेश मंत्रालय ने अब उनके मंत्रियों को मलयाली आप्रवासियों से धन जुटाने के लिए विदेश जाने की इजाजत देने से भी इनकार कर दिया है. शायद इसीलिए उन्हें खुद जाना पड़ा.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement