Advertisement

IPL में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हुए पीयूष चावला

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हुए. पीयूष ने मंगलवार को कहा कि वह इस उपलब्धि को हासिल करके बेहद खुश हैं.

स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हुए. पीयूष ने मंगलवार को कहा कि वह इस उपलब्धि को हासिल करके बेहद खुश हैं.

चावला ने सोमवार रात फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार ओवरों में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए. नाइट राइडर्स यह मैच छह विकेट से जीतने में सफल रहा.

Advertisement

आईपीएल टी-20 डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार चावला ने कहा, 'मैं खुश हूं क्योंकि यह एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है. इसमें पूरी दुनिया के खिलाड़ी खेलते हैं और यहां खेलना एक बड़ी चुनौती है. इस टूर्नामेंट में 100 विकेट हासिल करना निश्चित रूप से खुशी की बात है.'

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लासिथ मलिंगा (124) के नाम अभी सबसे ज्यादा विकेट हैं. अमित मिश्रा (106) और हरभजन सिंह (100) भी विकेट का शतक लगाने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं.

चावला के अनुसार हाल के वर्षो में टी-20 प्रारूप में लेग स्पिन गेंदबाज को लेकर बल्लेबाजों की सोच बदली है. चावला ने कहा, हाल में कई लेग स्पिन गेंदबाज विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं. पहले बल्लेबाज लेग स्पिनरों पर रन बटोरने की कोशिश करते थे लेकिन हमने अपनी सोच और खेल से इस परिस्थिति को बदला है.

Advertisement

चावला ने कहा कि यह सही है कि लेग स्पिन गेंदबाजों की कुछ गेंदों पर बल्लेबाज चौके या छक्के लगते हैं लेकिन ऐसे में विकेट मिलने की उम्मीद भी बढ़ जाती है.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement