Advertisement

आमिर स्‍टारर फिल्‍म 'पीके' की कमाई 300 करोड़ के करीब पहुंची

बॉलीवुड के मिस्‍टर परफेक्शनिस्‍ट आमि‍र खान की फिल्‍म 'पीके' की रिलीज से पहले ही यह अनुमान लगाए जा रहे थे कि फिल्‍म 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू सकती है.

Aamir khan in Film PK Aamir khan in Film PK
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 02 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

बॉलीवुड के मिस्‍टर परफेक्शनिस्‍ट आमि‍र खान की फिल्‍म 'पीके' की रिलीज से पहले ही यह अनुमान लगाए जा रहे थे कि फिल्‍म 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू सकती है.

अब यह अनुमान हकीकत में तबदील होते नजर आ रहे हैं. क्‍योंकि क्रिसमस की छुट्टियों में बेहतर बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन करने के बाद 'पीके' का जादू दूसरे हफ्ते भी बरकरार है. राजकुमार हिरानी की इस फिल्‍म को लेकर देश में कई विवाद चर्चा में हैं लेकिन बावजूद इसके फिल्‍म 'पीके' लोगों के लिए मजेदार साबित हो रही है. यही वजह है कि 'पीके' ने र‍िलीज के दूसरे हफ्ते भी बॉक्‍स ऑफ‍िस पर देशभर में करीब 90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कमाई की इस बढ़त के साथ 'पीके' ने देशभर में अबतक करीब 277.80 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है.

Advertisement

इससे पहले आमिर की 'धूम 3' सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म थी, जिसने करीब देशभर में 280 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन अब 'पीके' इस फिल्‍म का रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. 'पीके' अपने तीसरे वीकेंड में इस र‍िकॉर्ड को तोड़ देगी. इसके अलावा यह कहना गलत नहीं होगा कि तीसरे वीकेंड में 'पीके' की कमाई 300 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement