Advertisement

आमिर खान स्‍टारर फिल्‍म 'पीके' ने पहले हफ्ते में कमाए 182 करोड़ रु.

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' ने भारत में अपने पहले हफ्ते में 182.58 करोड़ रु. कमा लिए हैं.

Aamir Khan Aamir Khan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' ने भारत में अपने पहले हफ्ते में 182.58 करोड़ रु. कमा लिए हैं. फिल्म ने पहले ही दिन यानी शुक्रावार को 26.03 करोड़ रु. कमाए थे जबकि यह आंकड़ा शनिवार को 30.34 करोड़ रु. और रविवार को 38.44 करोड़ रु. पर पहुंच गया.

इसके बाद सोमवार को फिल्म ने 21.22 करोड़ रु. मंगलवार को 18.85 करोड़ रु. और बुधवार को 19.55 करोड़ रु. कमाए. गुरुवार छुट्टी का दिन था इसलिए फिल्म ने 27.55 करोड़ रु. कमाए. यह किसी भी फिल्म के लिए क्रिसमस पर की जाने वाली सर्वाधिक कमाई थी . 'पीके' का क्रेज जारी है, अब देखें यह आंकड़ा कहां जाकर रुकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement