Advertisement

PK का स्पूफ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

आमिर खान की फिल्म 'PK' का एक स्पूफ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. यह एक एनीमेशन फिल्म है, जिसे 'PK' को नए सिरे से एक नई कहानी के रूप में पेश किया है. फिल्म का नाम उन्होंने 'CK' रखा है.

PK Spoof video PK Spoof video
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

आमिर खान की फिल्म 'PK' का एक स्पूफ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. यह एक एनीमेशन फिल्म है, जिसे 'PK' को नए सिरे से एक नई कहानी के रूप में पेश किया है. फिल्म का नाम उन्होंने 'CK' रखा है.

फिल्म में एलियन भोजपुरी नहीं, बल्कि शाहरुख खान के अंदाज में बोलता है, क्योंकि उसने शाहरुख का हाथ पकड़कर उनकी भाषा डाउनलोड मार ली है. इसमें एक क्रिकेटर की भी एंट्री है. पूरी कहानी आप खुद देखिए, थोड़ी 'हटके' है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement