Advertisement

स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में टीमों के लिए प्लेयर्स की अधिकतम संख्या बढ़ाई गई

स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र के लिये आठों टीमों के खिलाड़ियों की संख्या बढा दी गई है. इस मौके पर स्टार स्पोर्ट्स के प्रमुख नितिन कुकरेजा ने कहा, ‘पिछले सत्र में प्रति टीम 14 खिलाड़ी थे जबकि इस बार हर टीम में 25 खिलाड़ी होंगे.’

सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र के लिये आठों टीमों के खिलाड़ियों की संख्या बढा दी गई है. इस मौके पर स्टार स्पोर्ट्स के प्रमुख नितिन कुकरेजा ने कहा, ‘पिछले सत्र में प्रति टीम 14 खिलाड़ी थे जबकि इस बार हर टीम में 25 खिलाड़ी होंगे.’

करियर का अच्छा विकल्प है कबड्डी
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गेहलोत ने कहा, ‘प्रो कबड्डी से खेल को पुनर्जीवन मिला है और यह देश भर में युवाओं के लिये करियर का अच्छा विकल्प बन गया है.’ इस मौके पर आठों टीमों के प्रतिनिधि और कप्तान भी मौजूद थे. आपको बता दें कि इसके पहले सत्र में जयपुर पिंक पैंथर्स ने मुंबई की यू मुंबा को हराकर खिताब जीता था. दोनों टीमों के बीच शनिवार को दूसरे सत्र का पहला मुकाबला होगा. लीग की अन्य टीमों में बेंगलूरू बुल्स, पटना पाइरेट्स, तेलुगू टाइटंस, पुणेरी पल्टन, दबंग दिल्ली और बंगाल वारियर्स शामिल हैं.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement