Advertisement

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा होंगे सीबीआई के नए चीफ

1979 बैच के आईपीएस आलोक वर्मा को पिछले साल मार्च में दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे तिहाड़ जेल के डीजी के पद पर तैनात थे.

आलोक वर्मा 2 साल के लिए सीबीआई चीफ बनाए गए आलोक वर्मा 2 साल के लिए सीबीआई चीफ बनाए गए
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर आलोक वर्मा सीबीआई के नए चीफ होंगे. उन्हें इस पद पर दो साल के लिए नियुक्त किया गया है. 1979 बैच के आईपीएस आलोक वर्मा को पिछले साल मार्च में दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया था. इससे पहले वे तिहाड़ जेल के डीजी के पद पर तैनात थे.

तीन और अधिकारी थे दौड़ में
आलोक वर्मा के अलावा सीबीआई डायरेक्टर पद की दौड़ में तीन और आईपीएस अफसर शामिल थे, जिनमें सशस्त्र सीमा बल की डायरेक्टर अर्चना रामासुंदरम, गृह मंत्रालय के स्पेशल सेक्रटरी रूपक कुमार दत्ता और महाराष्ट्र के डीजीपी सतीश माथुर थे.

Advertisement

पीएम की अगुवाई में चयन पैनल
खबरों की मानें तो पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में वर्मा के नाम पर समिति के सदस्य कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे आपत्ति जताई थी, उनका कहना था कि आलोक वर्मा को इससे पहले सीबीआई में काम करने का कोई अनुभव नहीं है. पीएम मोदी, मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जे एस खेहर चयन समिति में शामिल थे.

गौरतलब है कि सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा दिसंबर में अपने पद से रिटायर्ड हो गए. उनके स्थान पर गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को अस्थायी तौर पर सीबीआई का चीफ बनाया गया था. लेकिन अब आलोक वर्मा के रूप में सीबीआई को अपना पूर्ण कालिक प्रमुख मिल गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement