Advertisement

भोपाल में PM मोदी बोले- काले धन पर सख्त कानून बनने से हवालाबाज हो गए हैं परेशान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विश्व हिंदी सम्मेलन के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोध‍ित किया और कांग्रेस पर जमकर हमले बोले.

PM मोदी PM मोदी
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 10 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विश्व हिंदी सम्मेलन के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोध‍ित किया और कांग्रेस पर जमकर हमले बोले.

प्रधानमंत्री ने कहा, लोकतंत्र में जय और पराजय एक सहज बात है. कभी बीजेपी में सिर्फ दो सांसद थे. अटल जी समेत सब लोग चुनाव हार गए थे. तब प्रधानमंत्री राजीव गांधी संसद के अंदर बीजेपी का मजाक उड़ाते थे. एक जमाने में जो दल 400 से अध‍िक सीट लेकर बैठा था, वो आज 40 सीटों में सिमट गया.

Advertisement

'सिर्फ एक पार्टी नहीं चलने दे रही संसद'
मोदी ने कहा, 'हमने 84 की पराजय से सीखने का प्रयास किया. हमने मंथन किया कि हमारी दिशा सही थी या नहीं. हमने जनता और पत्रकारों से भी पूछकर मंथन किया कि इतनी बड़ी पराजय कैसे हुई. देश की जनता ने तीस साल बाद पूर्ण बहुमत सरकार वाली सरकार देश को दी.'

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ एक दल को छोड़कर सभी पार्टियां संसद चलाने देने को लेकर राजी थीं. हमने दुखी मन से संसद का सत्रावसान किया.

'गरीब बस्तियों तक पहुंचे स्वच्छता अभियान'
मोदी ने कहा कि दीनदयाल जयंती पर स्वच्छता अभियान चले. गरीब बस्तियों तक स्वच्छता अभियान पहुंचे ताकि स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार हो सके.

'कालेधन पर कानून से संकट में हवाला कारोबारी'
बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि काले धन को लेकर सरकार ने जो कानून बनाया है उससे हवालाबाज परेशान हैं. हवाला कारोबारियों को संकट दिख रहा है. सरकार ने गैस सब्सिडी को जनधन से जोड़कर दलाली खत्म की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement