Advertisement

मोदी से मुलाकात पर बोले शरीफ- बातचीत जाहिर नहीं करूंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की सोमवार को पेरिस जलवायु सम्मेलन के मौके पर अचानक मुलाकात हो गई. भारत पाकिस्तान में तनावपूर्ण संबंधों के बीच दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और थोड़ी देर बातचीत की.

पेरिस जलवायु सम्मेलन में मिले नवाज शरीफ और पीएम मोदी पेरिस जलवायु सम्मेलन में मिले नवाज शरीफ और पीएम मोदी
सना जैदी
  • पेरिस,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:31 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की सोमवार को पेरिस जलवायु सम्मेलन के मौके पर अचानक मुलाकात हो गई. भारत पाकिस्तान में तनावपूर्ण संबंधों के बीच दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और थोड़ी देर बातचीत की.

>

इस आकस्मिक भेंट को कमतर पेश करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'यह लीडर्स लॉन्ज में अचानक हुई भेंट थी. प्रधानमंत्री कई राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों से मिले.' स्वरूप मोदी शरीफ भेंट पर सवाल का जवाब दे रहे थे.

Advertisement

>

हालांकि पेरिस में पीएम मोदी से मुलाकात पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि 'मेरी PM मोदी से अच्छी बातचीत हुई और मोदी ने बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई है. साथ ही नवाज शरीफ ने यह भी कहा कि पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत को जाहिर नहीं करना चाहूंगा.

स्वरूप ने इससे पहले दोनों नेताओं की हाथ मिलाने वाली एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया और लिखा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में सीओपी 21 में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिले.' यह जुलाई की मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली भेंट है. जुलाई में रूस के उफा में दोनों नेताओं में भेंटवार्ता हुई थी और उनके बीच इस बात पर सहमति बनी थी कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आपस में भेंटवार्ता करेंगे. लेकिन दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक नहीं हो पाई.

Advertisement

>

सूत्रों ने मोदी की जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से द्विपक्षीय भेंट को उनकी शरीफ से संक्षिप्त बातचीत से अलग कर देखने की कोशिश की. मोदी और आबे के बीच भेंट के बाद स्वरूप ने ट्वीट किया, 'चाहे क्वालालंपुर हो या पेरिस, चाहे तोक्यो हो या न्यूयार्क प्रधानमंत्री आबे शिंजो के लिए हमेशा समय है। ’’ द्विपक्षीय बैठकों से पहले मोदी अन्य विश्व नेताओं के साथ फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद द्वारा दिए गए भोज में शामिल हुए.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement